मेरा प्यार - Mera Pyaar


मेरा प्यार
मेरी आखों की कोरों से
लुड्कता हुआ चीखता, चिल्लाता
अनवरत

उन्हें नहीं कोई खबर
बस एक साथी
मेरा तकिया
कभी साथ हंसता
कभी रोता
आंसुओं को सोखता


कब तक चलेगा यह सिलसिला
शायद जब तक
मृत्यु ना करे आलिंगन
तब मेरा तकिया
मेर साथी भी
मुझे छोड देगा

तुम तब भी
किसी के आलिंगन में होगी
मेरी सोनी

photo credit: CJS*64 "If you leave me now " via photopin (license)

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...